About college

इस महाविद्यालय की स्थापना 11 नवम्बर 2011 मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन के अवसर पर कर्मयोगी हाजी मुनीर खान व हाजी अनीर खान जी के अपम्य साहस एवं कठिन साधना के परिणाम स्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश के निर्धन तथा साधनविहीन छात्रों के अभ्युदय के लिये कला एवं विज्ञान में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु की गयी। साथ ही साथ इस क्षेत्र को सजाने संवारने एवं सामाजिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक तथा राजनैतिक चेतना जागृत करने में यह महाविद्यालय अपना महत्वपूर्ण योगदान देना प्रारम्भ कर दिया।

आज मनुष्य अपने कर्तव्यों, मूल्यों, आदशों तथा परम्पराओं को छोड़कर आधुनिक सभ्यता के अनुसार खुद को बदलने का प्रयत्न कर रहा है, यह सही भी है क्योंकि विकास तभी होगा जब बदलाव होगा किन्तु यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी परंपराओं में बदलाव तो सही है लेकिन उन्हें छोड़ना गलत है।

आज समाज को एक ऐसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है जो समाज को विकास के सर्वोच्च स्तर पर उसकी परंपरा और संस्कृति के साथ लेकर जाय, उसे भुलाकर नहीं। इसी उद्देश्य को नींव बनाकर जनपद-मऊ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम रोपनपुर-हिसामपुर-मऊ में सन् 2011 में महाविद्यालय की स्थापना हुई और आज महाविद्यालय उसी उद्देश्य को पूरा करता हुआ विकास के शिखर पर पहुंचते हुए लगभग विश्वविद्यालय का स्वरूप हांसिल कर चुका है।

उद्देश्य-

महाविद्यालय आज के आधुनिक युग में भी भारतीय संस्कृति के आधार पर एक ऐसी शिक्षा पद्धति का संचालन विगत कई सत्रों से कर रहा है जिससे छात्र/छात्राओं को विज्ञान की शोध के साथ प्राचीन ग्रन्थों की जानकारी भी मिलती रहती है।
महाविद्यालय छात्र / छात्राओं के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखकर अनेक सांस्कृतिक, बौद्धिक तथा रचनात्मक कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित कर प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास करता है।छात्र/छात्राओं का सम्यक् विकास, उनके अन्दर देशभक्ति के संस्कार, उत्तम चरित्र निर्माण ही महाविद्यालय का उद्देश्य रहा है, जिसे महाविद्यालय प्रशासन आज भी बिना थके, बिना रूके पूरा कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

Mission

The mission of this college is to prepare the students to become knowledgeable, contributing citizens in a country of diverse cultures. Vital to the mission of this educational group is the discovery of new knowledge through teaching and learning, research and creative activity. The role of this group is to nurture and sustain the learning and understanding achieved.

Immediate Goals

  • Designing of curriculum for UG Courses. As per University norms
  • Publication of calendar of events and conduct of classes, examinations   and all other activities strictly as per the calendar.
  • Review of academic programmes from time to time.
  • Starting and conducting new academic programmes in thrust areas.